रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में निवेश के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। खुद को निवेश सलाहकार बताने वाले आरोपी ने शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक सरकारी कर्मचारी से 15 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अमित दास ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021-22 में उसकी पहचान देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी से हुई थी। कुलदीप ने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट और निवेश सलाहकार बताया। उसने दावा किया कि वह शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट कराकर न सिर्फ ज्यादा मुनाफा दिलाएगा, बल्कि नियमित ब्याज भी देगा। आरोपी की बातों में आकर अमित दास और उसके भाई रोहित दास ने अलग-अलग समय पर 7 किश्तों में कुल 15.60 लाख रुपये आरोपी को दिए। आरोपी ने शुरुआत में कुछ समय तक मुनाफे के नाम पर पैसे लौटाए, जिससे पीड़ितों का भरोसा और मजबूत हो गया। कुछ समय बाद आरोपी ने अचानक मोबाइल फोन बंद कर लिया और वर्ष 2024 से फरार हो गया। जब लंबे समय तक संपर्क नहीं हुआ तो पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप भतपहरी ने इसी तरह 30 से 40 से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर रकम ऐंठी है। आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाए थे, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ितों की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना अधिकारियों के अनुसार, इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य पीड़ितों से भी सामने आने की अपील की जा रही है, ताकि ठगी के नेटवर्क और रकम की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।