राष्ट्रीय
17-Jan-2026


दिल्ली के मंत्री बोले-विपक्ष के नेता द्वारा किए गलत काम की अब पुष्टि हो गई नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप नेता आतिशी से जुड़े विवादित वीडियो क्लिप से संबंधित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट पेश की। इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को सत्यमेव जयते कहा और दावा किया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता द्वारा किए गए गलत काम की अब पुष्टि हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल करके बड़ा पाप किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल मिश्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- सत्यमेव जयते। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को मिली फोरेंसिक रिपोर्ट अब पब्लिक में है। आतिशी ने सदन में जो पाप किया वह अब सत्यापित हो चुका है। उन्होंने आगे लिखा- उससे बड़ा पाप केजरीवाल ने किया, गुरुओं का अपमान करने वाली आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग किया। सत्य को कभी प्रमाण की जरुरत नहीं होती है। आज दूध का दूध पानी का पानी हो गया। इससे पहले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने असेंबली में एफएसएल रिपोर्ट पेश की और बताया कि वीडियो में कोई बदलाव या छेड़छाड़ नहीं की गई थी। गुप्ता ने कहा कि 8 जनवरी को दिल्ली असेंबली में, विपक्ष ने असेंबली सेशन के वीडियो फुटेज की जांच की मांग की थी, क्योंकि इसकी प्रामाणिकता को लेकर कुछ सवाल उठाए गए थे। इस मांग पर कार्रवाई करते हुए उस सेशन की रिकॉर्डिंग फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि यह उस दिन का हूबहू रिकॉर्ड है। सभी तथ्यों, नियमों और कानूनों को ध्यान में रखते हुए ऑडियो और वीडियो दोनों एफएसएल को दिए गए थे। रिपोर्ट के नतीजों का ज़िक्र करते हुए स्पीकर ने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता और असलियत के बारे में, हमें एफएसएल रिपोर्ट मिल गई है। लैब ने साफ तौर पर कहा है कि वीडियो में कोई बदलाव या छेड़छाड़ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट साबित करती है कि गुरुओं के सम्मान और इज्जत के संबंध में, एक राजनीतिक पार्टी ने किसी तरह से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया है और गुरुओं की गरिमा से समझौता किया है। मैं विपक्ष के नेता से आग्रह करना चाहूंगा कि वे आगे आएं और मेरे चैंबर में मुझसे मिलें। नहीं तो, आने वाले समय में इस मामले को बहुत गंभीरता से देखा जाएगा। उन्हें अपनी गलती माननी चाहिए, अपने बयान वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की थी, जब पंजाब की एक अदालत ने उनके द्वारा सर्कुलेट किए गए एक वीडियो को फर्जी और गुमराह करने वाला घोषित कर दिया। पार्टी के मुख्य सचेतक संजीव झा ने विधानसभा स्पीकर गुप्ता को लिखे एक पत्र में कहा कि जालंधर कोर्ट ने वीडियो को सोशल मीडिया से तुरंत हटाने का आदेश दिया, जिससे यह सामने आया कि कैसे इसका इस्तेमाल आतिशी की छवि खराब करने के लिए किया गया, जिसमें उन्हें गलत तरीके से सिख गुरु साहिबों के नाम लेते हुए दिखाया गया था। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 ----------------------------------