- 8 साल से था फरार जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भरतपुर जिले की गहनौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने करीब 8 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश और स्थाई वारंटी टीकमचंद को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर और पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज, कैलाश विश्नोई के निर्देशानुसार की गई। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद और पुलिस उप अधीक्षक (उच्चैन) सुरेश कुडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कृष्णबीर सिंह (उ.नि.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। गहनौली थाना पुलिस की टीम ने सटीक सूचना और घेराबंदी करते हुए आरोपी टीकमचंद को गिरफ्तार किया। आरोपी थाना रूपवास के प्रकरण संख्या 342/09 में लंबे समय से वांछित था। इसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी टीकमचंद के खिलाफ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या 02), बयाना द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। वह पिछले 8 वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण आखिरकार सलाखों के पीछे पहुँच गया। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 17 जनवरी 2026