क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) जिले में छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सभी बीईओ एवं विद्यालय प्राचार्यों से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे प्राचार्यों के विरुद्ध एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। निजी विद्यालयों द्वारा जिन विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल पंजीयन नहीं कराया गया है तथा ओटीआर में जिनका प्रदर्शन निम्न पाया गया है, उन्हें 7 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय में सुधार नहीं होने पर संबंधित विद्यालयों पर 50 हजार रूपए का अर्थदंड लगाए जाने के निर्देश दिए गए। सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि आगामी 3 दिवस में ऐसे विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत करें, जिनके आधार, समग्र आईडी अथवा जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित दस्तावेज अपूर्ण हैं। जिन प्राचार्यों के विद्यालयों में छात्रवृत्ति प्रकरणों की पेंडेंसी अत्यधिक पाई गई है, उनकी वेतन आहरण प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित समस्याएं आ रही हैं, उनके त्वरित निराकरण हेतु सभी एसडीएम को विशेष शिविर आयोजित कर प्रमाण-पत्र जारी कराने के निर्देश दिए।। -निखिल कुमार (राजगढ़ )17/1/2026