क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


बस्ती (ईएमएस)। बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के उसका निवासी अखिलेश, सुजीत, राजेश पुत्रगण श्याम किशोर के साथ ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र देकर हरिजन आबादी में कराये जा रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग किया है। पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि वल्टरगंज थाना क्षेत्र के उसका गांव में गाटा सं० 147, 301 हरिजन आबादी हेतु सुरक्षित है परन्तु गांव के कुछ दबंग व्यक्ति ग्राम प्रधान योगेन्द्र के संरक्षण में जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और मना करने पर मारपीट और धमकी देते हैं। ग्राम प्रधान के पिता मौके पर मौजूद थे किन्तु कोई जबाब नहीं दिया, ग्राम प्रधान भी चुप्पी साधे हुये हैं। मामले की सूचना वाल्टरगंज थाने को दिया गया, पुलिस ने अवैध कब्जा करने से मना किया था किन्तु वे नहीं माने। इससे हरिजन आबादी का अस्तित्व समाप्त हो रहा है । गांव के अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र साहेबदीन, गुरुचरन पुत्र रामसमुझ आदि ने मांग किया उक्त जमीन को हरिजन आबादी के पात्र व्यक्तियों को आवन्टित करके समस्या का समाधान कराया जाय। ईएमएस/17/01/26