-(आईआईटीटीएम) में पदस्थ प्रोग्राम ऑफिसर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए ग्वालियर में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में पदस्थ प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विनय कुमार राय ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक का एप अपडेट कराने के बहाने उनके मोबाइल में फर्जी एपीके फाइल डाउनलोड करवा दी, जिससे उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों से कुल 1 लाख 72 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और थाटीपुर थाना पुलिस में दर्ज कराई है। डॉ. विनय कुमार राय ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक का एप ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बैंक से जुड़ी एक पोस्ट पर जाकर एप न चलने की शिकायत की। कुछ समय बाद उनके वॉट्सऐप पर एप अपडेट करने के नाम से एक एपीके फाइल भेजी गई। उन्होंने बिना जांच किए फाइल डाउनलोड कर ली। इसके बाद उनके मोबाइल से जुड़े चेतकपुरी और साडा ब्रांच के तीन खातों से लगातार ट्रांजैक्शन होने लगे। कुछ ही मिनटों में उनकी एक लाख रुपए की एफडीआर, आरडी खाते से 30 हजार रुपए और सेविंग डॉ. विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने पीएनबी वन एप काम न करने पर बैंक की सोशल मीडिया साइट पर संपर्क किया। इसके बाद उसके पास 98630 49421 मोबाइल से फोन आया। ठग ने मोबाइल पर एप अपडेट करने की बात कही और वॉट्सऐप पर भेजी फाइल को अपडेट करने को कहा। वह एपीके फाइल थी लेकिन जल्दबाजी में वह नहीं देख पाए। एपीके फाइल अपडेट करते ही उनके तीनों एफडीआर सहित दो अन्य खातों के रुपए निकल गए। इस संबंध में उन्होंने बैंक से संपर्क किया तब खाते फ्रीज कर उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज करने को कहा। एसपी ऑफिस की साइबर सेल में शिकायत दी गई है, लेकिन उन्होंने थाटीपुर थाने में भी शिकायत करने को कहा है। पुलिस की अपील, नहीं खोलें एपीके फाइल मामले में पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की है कि एपीके फाइल आपके वॉट्सऐप पर आती है तो उसे न खोलें।