क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


- बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए - महिलाएं सिर पर कलश एवं पुरुष हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थे ब्यावरा, ईएमएस l शनिवार को ग्राम भैंसाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू सम्मेलन हुआ। इसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा और शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं, जबकि पुरुष हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थे। गांव की गलियों से निकली इस यात्रा में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और जयघोष किए गए। इसके बाद भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में धर्मसभा हुई। धर्मसभा को संबोधित करते हुए साधु-संतों ने बच्चों को संस्कार देने की बात कही। साध्वी दीदी ने कहा कि यदि धर्म की रक्षा की जाएगी, तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने बच्चों को संस्कार और धर्म का पालन सिखाने पर जोर दिया। भागवत आचार्य लोकेश त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनका सामना एकजुट होकर करना जरूरी है। उन्होंने प्रतीक रूप में समाज को एक हाथ में शास्त्र और दूसरे हाथ में शस्त्र लेकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी वितरण के साथ हुआ। -निखिल कुमार (ब्यावरा )17/1/2026