क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में आज सांस्कृतिक समिति, माधव महाविद्यालय द्वारा पतंगोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नीना उपाध्याय, अध्यक्ष, हिन्दी अध्ययन मण्डल, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर रहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि सूर्य के अपने पुत्र शनि के घर में प्रवेश का उत्सव है मकर संक्रान्ति। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति उत्सव प्रिय है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है मकर संक्रान्ति। इस अवसर पर विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुई जिसमें प्राध्यापकों एवं समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की । मेच बॉक्स प्रतियोगिता में डॉ. संगीता अग्रवाल एवं डॉ. दीपक शिंदे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुर्सी दौड़ में श्री मुलायम सिंह ने प्रथम एवं नंदिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम में भजन, फिल्मी गीत, कहानी, कविता , चुटकुले इत्यादि की प्रस्तुतियां हुई, जिसकी शुरुआत शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनोज अवस्थी एवं डॉक्टर कौशलेंद्र अवस्थी जी ने श्री राम के भजन से की, प्राचार्य जी ने हमारी भारतीय पारंपरिक विवाह के समय गाए जाने वाले बुंदेली लोकगीत की झलक अपनी प्रस्तुति द्वारा दी। सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. विकास शुक्ल, श्रीमती प्रेक्षा नाईक, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ संतोष शर्मा, डॉ. निवेदिता पांचाल ने गीत गाए, डॉ संगीता अग्रवाल , डॉ योजना तिवारी, पुलंदर सिंह एवं कस्तूरे ने राष्ट्रभक्ति से ओत - प्रोत भजन प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में डॉ. मंदाकिनी शर्मा, डॉ दीप्ति नारंग ने कविताएं प्रस्तुत कीं। डॉ. राकेश करहेरिया, श्री दीप सिंह तोमर इत्यादि प्राध्यापकों ने कहानी एवं चुटकुले सुनाए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. रूपाली गोखले ने राग भैरवी में भजन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ.योजना तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा संचालन प्रो प्रेक्षा नाईक ने किया।