क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 18 जनवरी, 2026 को 57वाँ पुण्य स्मृति दिवस है, जिसे विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया रहा है। केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी एवं ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के सभी केंद्रों पर सुबह से ही विशेष साधना की जायेगी। संस्थान से जुड़े हुए सभी श्रद्धालु केंद्र पर ध्यान करेंगे एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।