क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया,के अध्यक्ष शिवली भंते एवं वाराणसी के अध्यक्ष सुमिथानंद एवं धम्मा लर्निंग सेंटर सारनाथ, वाराणसी के पूराधिपति चँदिमा भंते थेरो के संयोजन में तीन दिवसीय दुनिया भर से आए हुए बौद्ध भिक्षुओं का एक धम्म पूजा (सुत्त पठन) का आयोजन किया गया है। इस पूजा का नेतृत्व महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, कोलकाता से पधारे शिवली भंते कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में वर्मा, श्रीलंका, थाईलैंड, कोरिया, कम्बोडिया, वियतनाम,तिब्बत इत्यादि तमाम देशों के बौद्ध भिक्षु सारनाथ में मूलगंध कुटी , धम्मेख स्तूप तथा सारनाथ की पवित्र भूमि जहां तथागत बुद्ध ने हजारों वर्ष पहले अपने पांच भीखुओ को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी तथा देश-विदेश में जाकर बौद्ध धर्म के प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया, उन स्थानों का लोग नमन बंदन कर रहे हैं। वाराणसी जनपद के साथ-साथ आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र,मिर्जापुर एवं गोरखपुर के उपासक एवं उपासिकाये आकर के बौद्ध धर्म की पूजा विधि का पुण्य लाभ उठा रहे हैं। भारतीय बौद्ध भिक्षुओं के अलावा अन्य विदेशों में तथागत भगवान बुद्ध की पूजा की क्या विधियां है, उसका भी लोग श्रवण कर रहे हैं, देख रहे हैं। पूज्य चँदिमा भंते नें बयाया कि मंदिर परिसर में बौद्ध भिखुओ को दान प्राप्त करने के लिए कई स्टाल लगाएं गए हैं, जहाँ से भीखूँगड़ दान प्राप्त करते हैं। उपासक एवं उपसिकाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, जब वें अपने हाथ से देशभर से आये भिखुओं को दान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। इस कार्यक्रम में सार्थक सर्जिकल के डॉ विनोद कुमार एवं उनकी चित्सक टीम अनवरत निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दें रहीहैं। इसके अतिरिक्त डॉ एस के भारतीय के निर्देशन में डॉ बी आर अम्बेडकर जन जागरण उत्थान समिति एवं माता रामाबाई अम्बेडकर महिला क्लब की सविता अम्बेडकर, राजकुमार, आर के निगम सोमारु प्रधान, शिमला प्रधान, लक्ष्मी देवी, श्रीराम, मनसा राम तथा कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रूप में आर के प्रसाद, बृजेश भारती, शुनील कौशल, कृष्णयान एवं लोखंडे नें सहयोग किया। डॉ नरसिंह राम, 17 जनवरी, 2026