देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगरपालिका में इन दिनों चुनावी सरगर्मी बहुत तेज चल रही है जिसको लेकर नरपालिका अध्यक्ष को दौड़ का मतदान चुनाव आयोग द्वारा 19 जनवरी को तय किया गया है जिसको लेकर भरी कुर्सी के समर्थन में नेहा अलकेश जैन के पक्ष में रोड शो के लिए फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एवं विक्की जैन द्वारा देवरी नगर में सहजपुर तिराहा से बस स्टैंड से होते हुए विवेकानंद चौराहे तक रोड शो हुआ जिसमें जनता ने विशेष रुचि नहीं दिखाई ।वही दूसरी ओर शाम के समय खाली कुर्सी के समर्थन में विधायक बृजबिहारी पटेरिया एवं नगर पालिका के 13 पार्षद तथा समस्त भा ज पा कार्यकर्ताओं द्वारा तथा आमजनों के सहयोग से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा विवेकानंद तिराहे से निकालकर बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होकर सहजपुर तिराहे तक जनता का अपार समर्थन मिला और आमजनों द्वारा खाली कुर्सी के समर्थन में नगरवासियों द्वारा भा ज पा की पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । - अंकिता लोखंडे को करणी सेना ने दिखाए काले झंडे नगर में इन दिनों खाली कुर्सी और भरी कुर्सी का चुनाव सरगर्मी पर चल रहा है जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा खाली कुर्सी पर भरी कुर्सी का चुनाव का निर्णय लिया गया ।जिसको लेकर आज भरी कुर्सी नेहा अलकेश जैन के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एवं विक्की जैन द्वारा नगर के सहजपुर तिराहे से नगरपालिका से बस स्टैंड से होते हुए विवेकानंद चौराहे तक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह हत्या के मामले को लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर वापस जाओ के नारे लगाए।तब पुलिस द्वारा करणी सेना के पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा अलग किया गया। निखिल सोधिया/ईएमएस/17/01/2026