सागर ईएमएस।।सागर (ईएमएस)। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित और अमर्यादित बयानों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। विधायक लारिया ने बरैया के बयानों को समाज में विद्वेष फैलाने वाला और लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ बताया है। विधायक प्रदीप लारिया की ओर से भर्त्सना के मुख्य बिंदु : - सामाजिक समरसता पर प्रहार इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कहा कि फूल सिंह बरैया के बयान समाज को जातियों और वर्गों में बांटने की गहरी साजिश हैं। एक जनप्रतिनिधि का कार्य समाज को जोड़ना होता है, लेकिन कांग्रेस विधायक लगातार जहरीली बयानबाजी कर भाईचारे को नुकसान पहुँचा रहे हैं। - कांग्रेस की हताशा का प्रतीक श्री लारिया ने कहा कि चुनावों में बार-बार मिल रही हार से कांग्रेस नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। फूल सिंह बरैया की भाषा उनकी व्यक्तिगत कुंठा और कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाती है। - लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन विधायक लारिया ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता और भाषा की मर्यादा का पालन अनिवार्य है। बरैया द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द न केवल अशोभनीय हैं, बल्कि वे संवैधानिक मूल्यों का भी अपमान करते हैं। - जनता सिखाएगी सबक उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शांतिप्रिय जनता ऐसी नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस को अपने ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए, अन्यथा समाज उन्हें पूरी तरह से नकार देगा। - विधायक प्रदीप लारिया का संदेश हम विकास और अंत्योदय की राजनीति में विश्वास रखते हैं, जबकि कांग्रेस के नेता केवल विवाद खड़ा कर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। फूल सिंह बरैया का बयान उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है, जिसकी मैं और मेरा पूरा क्षेत्र घोर निंदा करता है। निखिल सोधिया/ईएमएस/17/01/2026