क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रेडक्रॉस सोसायटी रविवार को योग प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम करेगी। सुबह 8 सेदस बजे तक यह आयोजन होगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहसचिव सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी छिंदवाड़ा के तत्वावधान में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज, धरमटेकड़ी में यह प्रशिक्षण होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले के सभी योग साधकों, नागरिकों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों से इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ लेने का आग्रह किया है। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026