छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह महिलाओं और एससी-एसटी समाज के प्रति अपमानजनक और अपराधिक सोच है। यादव ने कहा कि यह महिलाओं और एससी-एसटी समाज के प्रति उनकी बीमार, विकृत और आपराधिक सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द लोकतंत्र में अस्वीकार्य ही नहीं दंडनीय भी हैं। उन्होंने कहा कि महिला कोई वस्तु नहीं, कोई प्रदर्शन की चीज नहीं-वह सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों की प्रतीक है इसीलिए सभ्य समाज में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को इस तरह महिमामंडित करना संविधान, कानून और मानवता-तीनों का अपमान है। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस विधायक की यह सोच बताती है कि कांग्रेस महिला सम्मान को लेकर कितनी असंवेदनशील है।कांग्रेस विधायक का यह बयान केवल महिला-विरोधी ही नहीं है बल्कि यह दलित-विरोधी, संविधान-विरोधी और मानवता-विरोधी सोच का प्रतिबिंब है। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026