क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जुन्नारदेव में जहरीली मिठाई से अपनों को खोने वाले परिवारों के बीच शनिवार को भाजपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। सांसद विवेक बंटी साहू की और से व्यक्तिगत सहयोग के तौर पर मृत्कों के पीडि़त परिवारों को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता राशि सौंपी गई तथा दिवंगतों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोङे, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि अमरदीप राय, मंडल महामंत्री अनिरुद्ध चटर्जी, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, दर्शन मिगलानी, विष्णु शर्मा, बूथ अध्यक्ष कपिल शुक्ला, मयंक साहू एवं जितेंद्र सूर्यवंशी पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे थे। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026