क्षेत्रीय
17-Jan-2026


नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की है छात्र आशीष ने बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने वर्ष 2018-19 की नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली युवक आशीष उईके को राज्य शासन की प्रतिभा योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शकुंतला डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत सहायता राशि आशीष उईके के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। यह योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। प्रशासन द्वारा दी गई इस सहायता से आशीष उईके को अपनी चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। इस उपलब्धि पर जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आशीष को शुभकामनाएं दी है। भानेश साकुरे / 17 जनवरी 2026