चंदनगांव के बाद अब अमरवाड़ा में लूट का प्रयास छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के साथ-साथ जिले भर में पुलिस का खौफ कम होता नजर आ रहा है। बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े ही महिलाओं के गले से छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव में दो लूटेरों ने यहां रहने वाली स्वाति पति रामदीन ठाकुर के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। अभी इस घटना को २४ घंटे भी नहीं बीते थे कि लुटेरो बदमाशों ने फिर अमरवाड़ा के पुरतला में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया, लेकिन इस घटना में महिला और क्षेत्रीय लोगों की सर्तकता से दो आरोपी पकड़ लिए गए। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि रामकुमारी डेहरिया नामक महिला दुकान पर समान ले रही थी, तभी बदमाशों ने उसके गले से मंगलसूत्र छीना लेकिन महिला द्वारा शोर मचाने और बाइक में बैठे एक आरोपी को पकड़ लेने से दूसरा आरोपी बाइक समेत गिर गया, इसके बाद ग्रामीण ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि मंगलसूत्र छीनने के प्रयास में आरोपियों को राउंडअप किया गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026