क्षेत्रीय
17-Jan-2026


खेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, सांसद विवेक बंटी साहू का प्रयास लाया रंग छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले भर के खिलाडिय़ों के लिए अब जल्द ही इमलीखेड़ा में एकीकृत बहुउद्देशीय खेल परिसर तैयार होगा जिसमें एक ही परिसर में विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन हो सकेगा। सांसद विवेक बंटी साहू का यह प्रयास रंग लाने जा रहा है। युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश ने ईमलीखेड़ा में आवंटित 20 एकड़ भूमि में बनने वाले एकीकृत बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही यहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें 6 करोड़ लाख की राशि से एकीकृत बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण होगा। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की थी घोषणा पिछले दिनों सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत करने के लिए पहुंचे खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सांसद बंटी विवेक साहू की मांग पर ईमलीखेड़ा में एकीकृत बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण की घोषणा की थी। इस घोषणा के चंद दिनों बाद ही सांसद बंटी साहू ने अधिकारियों से भवनों के निर्माण कार्य और खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए बनने वाले विभिन्न कोटों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के एसडीओ महेश अहिरवार, उपयंत्री अंशुल धाकड़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी के.के.चौरसिया एवं स्कूल शिक्षा विभाग विकासखंड के खेल प्रभारी राकेश चौरसिया उपस्थित थे। दो फेजों में होगा निर्माण कार्य ईमलीखेड़ा में आवंटित 20 एकड़ भूमि में एकीकृत बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। जिसके प्रथम फेज में एप्रोच रोड, प्रशासनिक भवन सहित इंडोर स्पोट्र्स कंपलेक्स में बैडमिंटन, मल्टीपर्पज हॉल, योगा हॉल, टेबल टेनिस हॉल, फिटनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। वहीं द्वितीय फेज में 400 मी सिंथेटिक ट्रैक, फुटबॉल, स्विमिंग पूल, कबड्डी कोट, खो-खो कोट, वॉलीबाल कोट, सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026