क्षेत्रीय
17-Jan-2026


नवागत मुख्य अभियंता जबलपुर ने ली समीक्षा बैठक छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विद्युत विभाग के नवागत मुख्य अभियंता एस के गिरिया ने शनिवार को पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचकर अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने समस्त वितरण केन्द्रों की समीक्षा लेते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाई जा रही समाधान योजना का सभी प्राप्त उपभोक्ताओं को लाभ मिले इस पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान योजना के अंतर्गत १ लाख रुपये से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से स्वयं सीधे तौर पर संपर्क कर निराकरण किया जाए एवं योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलवाया जाए। समाधान योजना के अंतर्गत शीर्ष 200 पात्र उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर संबंधित लाइनमैन के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, जिससे योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त समाधान योजना के क्रियान्वयन एवं उपभोक्ताओं से प्राप्त फीडबैक का वीडियो भी तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए। कंपनी द्वारा दिये गये राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये, जिसके लिये कंपनी का प्रत्येक कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं तत्परता से करें। सभी बकायादार उपभोक्ताओं से संपर्क कर राजस्व वसूली के लिये दिये गये लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें, मुख्य अभियंता श्री गिरिया द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि अस्थाई कनेक्शन के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में 125 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में प्राप्त किया जाए। जिन वितरण केंद्रों की प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उन्हें पूरी ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026