फायर विभाग की जांच में हुआ खुलासा, सिलेंडर भी एक्सपायरी डेट के छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर में आगजनी जैसी घटनाएं ना हो इसके लिए नगर निगम के फायर विभाग द्वारा लगातार होटल, मॉल, शौरूम, अस्पताल, स्कूल सहित मैरिज लॉन की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अनियमिताएं मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी कर सुधार कार्य के निर्देश दिए जा रहे है। इसीक्रम में शनिवार को फायर विभाग की टीम ने विभिन्न मैरिज लॉन की जांच की। फायर ऑफिसर अभिषेक दुबे ने बताया कि टीम ने चंदनगांव स्थित मणि महल तथा नागपुर रोड स्थित स्ष्ठ लॉन सहित अन्य मैरिज गार्डनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण में यह गंभीर तथ्य सामने आया कि किसी भी मैरिज गार्डन में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं पाए गए। जबकि संबंधित मैरिज गार्डनों द्वारा वर्ष 2022 में अग्नि सुरक्षा प्लान प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया था, जो केवल फायर सिस्टम स्थापित करने की अनुमति होती है। इसके बावजूद आज तक न तो अग्नि सुरक्षा सिस्टम स्थापित किया गया और न ही फायर एनओसी प्राप्त की गई। बिना फायर एनओसी एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों के मैरिज गार्डनों का संचालन कर प्रबंधन द्वारा आमजन की सुरक्षा के साथ गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। यदि भविष्य में किसी प्रकार की अग्नि दुर्घटना घटित होती है, तो संबंधित मैरिज गार्डन प्रबंधन स्वयं एवं आम नागरिकों की सुरक्षा करने में असमर्थ रहेगा । औपचारिकता के लिए लगाए गए उपकरण टीम ने बताया है कि मणि महल संचालक द्वारा लॉन में जो उपकरण लगाए गए है वह आगजनी की घटना को रोकने के लिए नहीं बल्कि औपचारिकता निभाने के लिए लगाए गए है। क्योकि अधिकांश उपकरण एक्सपायरी डेट के लगे हुए है। इन्ही लापरवाही के चलते टीम ने मणि महल सहित अन्य मैरिज लॉन संचालकों को तीन दिवस का नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026