क्षेत्रीय
17-Jan-2026


अतिक्रमा अमले ने फिर की कार्यवाहीं, सामग्री की जप्त छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए व शहर की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहे है। टीम जहां से अतिक्रमण हटा रही है। दो तीन दिन बाद दोबारा वह पुन: अतिक्रमण कर लिया जा रहा है। निगम की टीम ने पूर्व में गल्ला बाजार, गल्र्स कॉलेज के सामने, राज टॉकिज के समीप अतिक्रमण हटाया था। लेकिन लोगों ने इन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया। शनिवार को टीम को सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पुन: इन क्षेत्रों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं की गई। वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों का सामान भी जप्त किया गया है। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026