क्षेत्रीय
17-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलो मप्र के अंतर्गत रविवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में सुबह दस बजे से होगी। नौ खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लॉन टेनिस और तैराकी प्लोटो क्लब में होगी। इसके अलावा फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, रस्साकस्सी, कुश्ती, योगासन, जुडो की प्रतियोगिता ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसमें छिंदवाड़ा और पांढुणा्र जिले के विभिन्न ब्लाकों के खिलाड़ी भाग लेंगे।यहां के विजेता खिलाड़ी संभाग और फिर राज्य स्तर तक खेल सकेंगे। ईएमएस/मोहने/ 17 जनवरी 2026