मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने सह-अस्तित्व, धैर्य और आपसी समझ को लेकर गहरी बात कही है, जिसे फैंस खूब सराह रहे हैं। दिव्या दत्ता द्वारा साझा किया गया यह वीडियो और उसके साथ लिखा गया कैप्शन सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। दिव्या दत्ता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर हम चाहें तो सभी लोग एक ही जगह पर मिल-जुलकर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में हर किसी का हक बराबर है, क्योंकि ऊपर वाले ने सभी को समान अधिकार दिए हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, अगर इंसान थोड़ा धैर्य और सहनशीलता दिखाए तो मुश्किल से मुश्किल हालात का भी समाधान निकल सकता है। उनका मानना है कि समस्याओं का कारण अक्सर हमारी असहिष्णुता और जल्दबाजी होती है, जबकि शांति और समझ से हालात संभाले जा सकते हैं। अपने संदेश को आगे बढ़ाते हुए दिव्या ने लिखा कि इंसान इस दुनिया में अकेला नहीं है और उसे यह सोचकर नहीं चलना चाहिए कि जो उसे पसंद है वही रहेगा और जो पसंद नहीं है उसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद और दुआ जाहिर की कि हालात बेहतर होंगे और अंत में अच्छाई की ही जीत होगी। दिव्या ने यह भी लिखा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सब कुछ ठीक होगा और सकारात्मक सोच ही हमें आगे बढ़ने की ताकत देती है। अभिनेत्री की यह पोस्ट सामने आने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया। लोग हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनकी सोच की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि दिव्या दत्ता का यह संदेश आज के समय में बेहद जरूरी है, जब समाज में अलग-अलग विचारों, संस्कृतियों और जीवनशैलियों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दिव्या का मानना है कि आपसी सम्मान, धैर्य और समझ के जरिए ही एक बेहतर और संतुलित समाज की नींव रखी जा सकती है। इस पोस्ट के जरिए दिव्या दत्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक सशक्त अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और जागरूक इंसान भी हैं, जो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। काम की बात करें तो दिव्या दत्ता को पिछली बार फिल्म ‘छावा’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था और इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए थे। सुदामा/ईएमएस 18 जनवरी 2026