क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कोरबा जिले सहित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मुलाकात कर संगठन की ओर से दी गई जिम्मेवारी के लिए आभार जताया व आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष से संगठन के जमीनी कार्यकर्ताओ के साथ एक जुट होकर संगठन की मजबूती और मनरेगा बचाओ संग्राम व छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल को विफलताओं जन-जन तक पहुचाने को कहा है साथ ही धान खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानियों को हल करने का आव्हान किया है। इस अवसर पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, किरण चौरसिया, कोरबा जिला ग्रामीण व शहर इकाई के ब्लाक अध्यक्ष दर्री राजेंद्र तिवारी, कुसमुंडा बसंत कुमार चंद्रा, बांकीमोंगरा संजय आजाद, बालको अमरदास जोशी, कोरबा शहर पालूराम साहू, कोरबा ग्रामीण अंजोर सिंह कंवर, पाली सत्यनारायण पैकरा, पोड़ी भोला गोस्वामी, करतला सरवन राठिया, कटघोरा गोरेलाल यादव, दीपका दिलीप सिंह, बरपाली संतोष देवांगन, पसान जगतपाल आयाम, हरदीबाजार कौशल श्रीवास, कटघोरा नगर अशरफ मेमन के अलावा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास (पेंड्रा), बलवीर सिंह करसायल (गौरेला) एवं दया वाकरे (मरवाही) उपस्थित थे। 18 जनवरी / मित्तल