क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


अमेठी(ईएमएस)।जिले के पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने जिले में गठित क्रिटिकल कारिडोर टीम के सदस्यों व स्वास्थ्य विभाग के साथ गोष्ठी की गयी। मिली जानकारी के मुताबिक गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जिले में दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना होने पर क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा बचाव व राहत कार्य के दौरान किये जाने वाले प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी । जैसे कि दुर्घटना के बाद बचाव राहत कार्य कैसे किया जाये,दुर्घटना स्थल पर आग लगने की दशा पर नजदीकी फायर टेन्डर की मदद लेकर आग पर कैसे काबू पाया जाये, घायलों को प्राथमिक उपचार देने व सुरक्षित स्थान अथवा अस्पताल ले जाने के लिये यातायात सुगम बनाने आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी साझा की गयी बता दें कि क्रिटिकल टीम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के कारण को ज्ञात करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना,दुर्घटना होने पर राहत व बचाव का कार्य करना, सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाना, नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना,यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। गोष्ठी में प्रभारी यातायात व थाना गौरीगंज,अमेठी, जगदीशपुर व मोहनगंज की क्रिटिकल कारिडोर की पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग से डा. पीताम्बर कन्नौजिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। ईएमएस/राम मिश्रा