- अत्यंत जटिल प्रसव प्रकरण में चिकित्सकीय टीम की तत्परता गुना (ईएमएस)।कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय गुना में एक अत्यंत जटिल प्रसव प्रकरण में चिकित्सकीय टीम की तत्परता, सूझ-बूझ एवं कुशल निर्णय से जच्चा एवं बच्चा दोनों की जान सुरक्षित बचाई गई। ग्राम पिपरई, जिला अशोकनगर निवासी राजना पति सैफ अली खान को प्रसव पीड़ा होने पर जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती कराया गया। जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि महिला दूसरी बार गर्भवती थी तथा उनका पूर्व प्रसव ऑपरेशन द्वारा हुआ था। महिला को लगभग 24 घंटे से तीव्र प्रसव पीड़ा, अत्यधिक रक्तस्राव एवं गर्भस्थ शिशु की धड़कन कम होने जैसी गंभीर जटिलताएं थीं। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए आवश्यक जांचों के बाद परिजनों को स्थिति से अवगत कराया गया तथा तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन अत्यंत जटिल था, किंतु चिकित्सकों की सूझ-बूझ, त्वरित निर्णय एवं समन्वित प्रयासों से नवजात शिशु की जान सफलतापूर्वक बचाई गई। ऑपरेशन के दौरान मरीज को एक यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया। यह सफल एवं जीवनरक्षक ऑपरेशन डॉ. सतीश राजपूत, डॉ. आरती श्रीवास्तव एवं डॉ. प्रकाश राजपूत द्वारा किया गया। वर्तमान में जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस सराहनीय कार्य में रघुराज, गोविंद, सोनू सहित अन्य स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। - सीताराम नाटानी