कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम कुसमुंडा क्षेत्र में रात के अंधेरे में ट्रक चालक से चाकू की नोक पर 8 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटने वाले दो वाहन सवार कथित आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं की गिरफ्तार व्यक्तियो में से से एक नाबालिग और दूसरा बालिग है। जानकारी के अनुसार पीड़ित चालक ने वाहन पार्क कर नीचे उतरते ही हमले का शिकार हो गया था। शिकायत पर कुसमुंडा पुलिस ने फौरन कार्यवाही की और कथित आरोपियों से 5200 रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटों में दोनों को पकड़ लिया गया। आगे की जांच जारी है। 18 जनवरी / मित्तल