गुना(ईएमएस) नगर पालिका परिषद गुना के अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा सफाई योद्धाओं, गैंगमेंन आदि के लिए स्वेटर व ट्रैकसूट वितरित किए गए। आज प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा शहर के जोन क्रमांक एक व दो के सफाई योद्धाओं और गैंगमैन आदि के लिए ट्रैकसूट व महिलाओं के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को उक्त ड्रेस पहनने का अनुरोध किया, साथ ही नगर पालिका के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शिवराज सिंह सिकरवार को, वितरण किया जा रहे कपड़ों का स्टॉक पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा विगत वर्ष दो जोड़ी यूनिफॉर्म वितरित की गई थी तथा गर्म कपड़े वितरित किए गए थे। इस वर्ष पुन: गर्म कपड़े व ट्रैकसूट वितरित किए जा रहे हैं, जो सभी सफाई कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा सफाई योद्धाओं को सभी तरह की सुविधा जो शासन द्वारा निर्धारित हैं, प्रदान की जाती हैं जैसे गमबूट,ग्लव्स, सुरक्षा उपकरण, साबुन यदि आदि समय-समय पर प्रदान किए जाते हैं। ट्रैकसूट एवं स्वेटर वितरण के दौरान नीलम राठौर, अमित कुमार बृजमोहन खरे ,महाराज सिंह दरोगा एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे। (सीताराम नाटानी)