क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण,पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए अमेठी(ईएमएस)।जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील सभागार तिलोई में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण,पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र सहित तहसील एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस/राम मिश्रा