क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला यातायात पुलिस ने टी.पी. नगर क्षेत्र में एक मोबाइल किसी व्यक्ति का गिर गया था, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आशीष साहू की नजर मोबाइल पर पड़ी। आशीष साहू ने मोबाइल को अपने पास रख लिया। मोबाइल की सूचना आशीष ने अपने उच्च अधिकारियों को दी कुछ देर बाद पता चला कि मोबाइल मानिकपुर निवासी कुमार प्रसाद साहू पिता गांधी साहू का है। कुमार साहू को ससम्मान यातायात पुलिस ने टीपी नगर चौक पर बुलाया और मोबाइल को उसके हवाले कर दिया। कुमार साहू ने भी यातायात पुलिस को दिल से धन्यवाद कहा। 18 जनवरी / मित्तल