- नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.30 फीसदी पर स्थिर नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीआईसीआई बैंक ने दिसंबर 2025 तिमाही में 11,317.86 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 11,792.42 करोड़ से 4.02 फीसदी कम है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) सालाना 7.7 फीसदी बढ़कर 21,932 करोड़ रुपए हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.30 फीसदी पर स्थिर रहा। ब्याज के अलावा आय (ट्रेजरी को छोड़कर) 7,525 करोड़ रुपए तक पहुंची, जो 12.4 फीसदी सालाना बढ़ी। ऑपरेटिंग खर्च 13.2 फीसदी बढ़कर 11,944 करोड़ रुपए हो गया। ग्रॉस एनपीए 1.53 फीसदी और नेट एननीए 0.37 फीसदी पर आ गया, जो लगातार सुधार का संकेत है। घरेलू लोन 11.5 फीसदी सालाना बढ़ा, औसत डिपॉजिट 8.7 फीसदी बढ़कर 15.86 लाख करोड़ रुपए हुआ। सीएएसए डिपॉजिट 8.9 फीसदी बढ़े। कुल कैपिटल एडिक्वेसी 17.34 फीसदी रही। सतीश मोरे/18जनवरी