- नए रंगों के बावजूद बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी पॉपुलर 250सीसी मोटरसाइकल्स जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 को सुजुकी इंडिया ने 2026 अपडेट के साथ लांच कर दिया है। नए रंगों के बावजूद बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस अपडेट में कंपनी ने दोनों बाइक्स के लिए दो नए आकर्षक कलर ऑप्शन पेश किए हैं। नए कलर ऑप्शन्स में पर्ल ग्लेशियर व्हाइट के साथ मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2 शामिल है। यह व्हाइट बेस कलर गोल्डन हाइलाइट्स वाली ग्राफिक्स के साथ आता है, जो बाइक को पहले से ज्यादा प्रीमियम और क्लासी लुक देता है। दूसरा नया कलर ग्लास स्पार्कल ब्लैक है, जिसमें ब्लैक फिनिश के साथ रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह कलर ऑप्शन उन राइडर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो डार्क और मस्कुलर लुक पसंद करते हैं। इसके अलावा मेटैलिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट का पुराना कलर ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा। कीमत की बात करें तो सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,89,768 रुपये है, जबकि जिक्सर 250 की कीमत 1,81,517 रुपये रखी गई है। कंपनी इन बाइक्स पर क्रमशः 12,000 रुपये और 10,000 रुपये तक के बेनिफिट भी ऑफर कर रही है। फाइनेंस के मोर्चे पर सुजुकी ने नो डाउन पेमेंट ईएमआई, नो हाइपोथेक्शन स्कीम और 7.99 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन जैसे विकल्प पेश किए हैं, जिससे युवाओं और स्पोर्टी बाइक चाहने वाले ग्राहकों के लिए इन्हें खरीदना आसान हो जाता है। मैकेनिकल तौर पर 2026 अपडेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों बाइक्स में 250सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 26.2 बीएचपी की पावर और 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सुदामा/ईएमएस 18 जनवरी 2026