क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- पत्नी गंभीर, दो मासूम सुरक्षित राजगढ़(ईएमएस) गत दिवस जिले के कुरावर नेशनल हाईवे पर स्थित झाड़ला जोड़ पर शाम करीब सात बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दंपती के दो छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, माना निवासी गोविंद वर्मा (28) अपनी पत्नी आरती (25) और दो बच्चों के साथ बाइक से मुंडली भंडारे होते हुए ससुराल जा रहे थे। झाड़ला जोड़ के पास सामने से आ रही लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद ट्रॉली में जा घुसा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से गोविंद, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को कुरावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। आरती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में गोविंद के दोनों बच्चे गौरव (3 वर्ष) और गरिमा (9-10 माह) को कोई चोट नहीं आई। उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। निखिल कुमार (राजगढ़ )18/1/2026