क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार की जाएगी गुना (ईएमएस)। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कान्याल के निर्देशों के अनुपालन में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा गुना नगर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थलों का संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण का उद्देश्य सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। संयुक्त सर्वेक्षण में एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडेय, कार्यपालन यंत्री श्री के.एस. उईके, यातायात प्रभारी श्री अजय प्रताप सिंह सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर पालिका गुना, आरटीओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर निरीक्षण करते हुए दो खंबा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उमरी जंक्शन, शांति ढावा क्षेत्र, जिज्जी रेस्टोरेंट के समीप का क्षेत्र, टोल टैक्स बायपास, कुशमोद चौकी क्षेत्र, मारुति शोरूम के आसपास का इलाका तथा जयस्तंभ चौराहा जैसे दुर्घटना संभावित स्थलों का विस्तृत अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात संकेतक, सड़क की स्थिति, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर शीघ्र ही सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसकी प्रगति की जानकारी आगामी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। - सीताराम नाटानी