- शिवपुरी शहर में विभिन्न बस्तियों में हुए हिंदु सम्मेलन - हिंदु सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण पर जोर - शिवपुरी नगर में श्रीराम बस्ती का मिलन वाटिका पर आयोजित किया गया शिवपुरी।(ईएमएस)। शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को शहर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को शिवपुरी नगर में श्रीराम बस्ती का हिंदू सम्मेलन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मिलन वाटिका पर आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू भाई-बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा नगर में 7 बस्तियों में विराट हिन्दू सम्मेलन भव्यता के साथ आयोजित किए गए। इनमें श्री राम बस्ती के अलावा मंशापूर्ण बस्ती मंशापूर्ण मंदिर परिसर में, मोहनी सागर बस्ती का सम्मेलन कम्युनिटी हॉल मैदान, कमलागंज बस्ती का फिजिकल मैदान, पुरानी शिवपुरी बस्ती का भैरो बाबा मंदिर, फतेहपुर बस्ती का शासकीय विघालय, फतेहपुर पर , प्रताप बस्ती का त्रिवेणी वाटिका पर भव्यता के साथ आयोजित हुए। इसके अलावा जिले में कोलारस, कुटवारा मंडल बदरवास में भी हिंदु सम्मेेलनों का आयोजन किया गया। श्रीराम बस्ती में आयोजित हिंदु सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह विकास भार्गव सहित कार्यक्रम में कैलाश नारायण मुदगल, बीसभुजी माता मंदिर के महंत दिनेश श्रीवास्तव, काला माता मंदिर के महंत बग्गू राम महाराज, मातृशक्ति समासेवी अनु मित्तल मौजूद रहे। इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह विकास भार्गव ने हिंदू एकता पर बल दिया। श्री भार्गव ने सम्मेलन में समाज की सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण पर जोर दिया। उन्होंने सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के दौरान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों में जागरूकता का भाव देखने को मिला। आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों और बैनरों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा। हिंदू सम्मेलन के दौरान आयोजन समिति द्वारा स्वच्छताकर्मियों को शॉल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, उन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम का समापन सामाजिक समरसता के प्रतीक सहभोज के साथ हुआ, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी वीरेंद्र रघुवंशी, राजेंद्र पिपलोदा, रंजीत गुप्ता, अरविंद वर्मा, हरिओम अग्रवाल, मुन्नालाल कुशवाह, अरंविद ठाकुर, प्रशांत निगम, अजय रघुवंशी, दीपक अग्रवाल, विकास जायसवाल, मुकेश झा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/18/01/26