- सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त करने वाले ग़ज़नी के महमूद की तरह ही नरेंद्र मोदी ने अहिल्यादेवी द्वारा निर्मित मणिकर्णिका घाट पर बुलडोज़र चलवाया- हर्षवर्धन सपकाल - जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की ‘घड़ी’ के साथ कोई गठबंधन नहीं, जहाँ संभव होगा वहाँ समविचारी दलों से गठबंधन - कांग्रेस की राज्य चयन समिति की बैठक में जिला परिषद चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा मुंबई, (ईएमएस)। सोमनाथ मंदिर को जिस प्रकार ग़ज़नी के महमूद ने ध्वस्त किया था, उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी द्वारा निर्मित मणिकर्णिका घाट पर बुलडोज़र चलवाया है। भाजपा और नरेंद्र मोदी अहिल्यादेवी की स्मृतियों को मिटाना चाहते हैं, इसी कारण अत्यंत निर्दयता और विकृत मानसिकता के साथ घाट तथा घाट पर स्थित मूर्तियों को नष्ट किया गया यह तीखा आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने लगाया। मुंबई के दादर स्थित तिलक भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करने के लिए भाजपा और नरेंद्र मोदी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार अहिल्यादेवी की 300वीं जयंती मनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, और दूसरी ओर अहिल्यादेवी होलकर की स्मृतियों को मिटाने का पाप कर रही है। हिंदुत्व का ढोल पीटने वाली भाजपा का यह दोहरापन जनता के सामने उजागर हो गया है। नरेंद्र मोदी में ग़ज़नी की आत्मा प्रवेश कर गई है, ऐसा गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अहिल्यादेवी होलकर का अपमान महाराष्ट्र की जनता कभी सहन नहीं करेगी। भाजपा और मोदी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर तीव्र विरोध करेगी, ऐसी चेतावनी भी सपकाल ने दी। * भाजपा के किसी भी मंत्री को राज्य में घूमने नहीं देंगे… ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल भिंगे ने कहा कि अहिल्यादेवी ने 1771 में वाराणसी में मणिकर्णिका घाट का निर्माण कराया था। 10 जनवरी को भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी ने इसी घाट पर बुलडोज़र चलवाया। इस दौरान अहिल्यादेवी की प्रतिमा का अपमान किया गया, जो धनगर समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने वाला है। 27 तारीख तक मोदी सार्वजनिक माफ़ी मांगें; अन्यथा भाजपा के किसी भी मंत्री को महाराष्ट्र में घूमने नहीं दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी दी गई। पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर द्वारा निर्मित घाट पर बुलडोज़र चलाकर धनगर समाज का घोर अपमान किए जाने के बाद भी भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर जैसे धनगर समाज के नेता कहलाने वाले चुप क्यों हैं, यह सवाल प्रो. यशपाल भिंगे ने उठाया। * कांग्रेस की राज्य चयन समिति की बैठक… नगरपालिका और महानगरपालिका चुनावों में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ जिस तरह गठबंधन किया, उसी तरह जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में भी गठबंधन किया जाएगा। जहाँ गठबंधन संभव होगा, वहाँ किया जाएगा; लेकिन ‘घड़ी’ के साथ कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा, यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने स्पष्ट की। कांग्रेस की राज्य चयन समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अध्यक्षता में तिलक भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, नसीम खान, गोवा के प्रभारी माणिकराव ठाकरे, पूर्व मंत्री विधायक विश्वजीत कदम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी. एम. संदीप, प्रदेश कांग्रेस के संगठन व प्रशासन उपाध्यक्ष एडवोकेट गणेश पाटील, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष संध्याताई सव्वालाखे, युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवराज मोरे सहित राज्य चयन समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिला परिषद चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। * वंचित के साथ गठबंधन केवल आँकड़ों का खेल नहीं, बल्कि विचारों का मेल है वंचित बहुजन आघाड़ी के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर उत्तर देते हुए हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि लातूर और नांदेड महानगरपालिकाओं में दोनों दलों ने गठबंधन कर उचित तरीके से चुनाव का सामना किया। वंचित के साथ गठबंधन केवल आँकड़ों का खेल नहीं, बल्कि विचारों का मेल है। दोनों दलों के बीच उचित समन्वय है और जो आलोचना की जा रही है वह एकांगी है, ऐसा सपकाल ने कहा। * नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें- हर्षवर्धन सपकाल नरेंद्र मोदी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें। ऑपरेशन सिंदूर में जब भारतीय सेना विजय पताका फहरा रही थी, तब अमेरिका के दबाव में आकर नरेंद्र मोदी ने आत्मसमर्पण क्यों किया इसका जवाब उन्हें देना चाहिए। मुंबई महानगरपालिका में बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का महापौर नहीं बन पाया; इससे मोदी को खुशी हुई होगी—ऐसा भी सपकाल ने कहा। संतोष झा- १८ जनवरी/२०२६/ईएमएस