राज्य
18-Jan-2026


नर्मदापुरम (ईएमसस)। सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा विधायक निधि से विकासखंड माखननगर में 05 निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर विधायक निधि से विकासखंड माखननगर के ग्राम ग्राम पंचायत मांगरोल के ग्राम ढोंडई में सीसी रोड निर्माण के लिए 02 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीनकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बीकोर में सार्वजनिक चबूतरे के लिए 50 हजार रुपए, ग्राम पंचायत जावली में चबूतरे के सामने पेविंग ब्लॉक के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत पत्नी में दो अलग-अलग स्थान पर चबूतरा निर्माण के लिए 50-50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 18 जनवरी 2026