क्षेत्रीय
18-Jan-2026


छिंदवाड़ा/सौसर जबलपुर (ईएमएस)। दक्षिण वन मंडल के सौसर वन परिक्षेत्र के जाम में कई दिनों से तेंदुआ का मूवमेंट देखा जा रहा था। रविवार शाम तेंदुए ने जाम सर्किल में चार से पांच बजे के बीच किसानों के करीब 4 मवेशियों को अपना शिकार बनाया और एक बकरे को उठा कर ले गया है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और क्षेत्र का मौका मुआयना किया। एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुए की मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को शाम और रात के समय सतर्क रहने, पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने तथा जंगल की ओर अकेले न जाने की सलाह दी गई है। वहीं क्षेत्र में देर रात तक वन विभाग की टीम सर्चिंग करती रही। ईएमएस / 18/01/2026