क्षेत्रीय
18-Jan-2026


चार पर प्रकरण दर्ज, एक घायल अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कुंडीपुरा थाना की धरम टेकरी चौकी क्षेत्र में शनिवार रात लेनदेन के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष पर धमकी देने और गाली गलौच और मारपीट सहित अपहरण का आरोप लगा है। घटना की शिकायत पर कुंडीपुरा पुलिस ने देशराज उर्फ देवा धानुक की शिकायत पर रोहित, रिक्की और दो अन्य के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं मेंं मामला दर्ज कर लिया है। जबकि रिक्की ने भी शिकायत का आवेदन दिया है। घटना के बाद दूसरे दिन रविवार को इस विवाद से जुड़ा एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में चंदनगांव आनंद लॉन निवासी देशराज उर्फ देवा पिता छोटेलाल धानुक ने बताया कि उसने परासिया के रिक्की खंडूजा से करीब दो साल पहले ब्याज पर ५२ लाख रूपए लिया था और हर माह ब्याज की रकम के साथ मूलधन भी चुकाता रहा है। अब तक उसने ब्याज की रकम से डबल राशी दे चुका है इसके बाद भी रिक्की उनसे ब्याज और मूल रकम की मांग कर रहा है। देवा ने बताया कि शनिवार को रिक्की ने उसे कई बार पैसे के लिए फोन लगाया लेकिन व्यस्थता के चलते वह फोन नहीं उठा पाया इसके बाद जब वह अमरवाड़ा से लौटा तो उसने फोन उठा कर बात की जिसमें बातचीत के दौरान रिक्की द्वारा गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई और लौटते समय उसे सारना और बनगांव के बीच रोककर रिक्की सहित चार लोगों ने मारपीट की जिससे उसे चोटें आईं हैं। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मामले में रिक्की खंडूजा का आरोप है कि देवा ने उसे फोन कर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के साथ राजनैतिक संरक्षक होने की बात कहकर धमकी भी दी। इनका कहना है... मामले में देवा की शिकायत पर रिक्की और रोहित तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने शिकायत का आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है। महेंद्र भगत थाना प्रभारी कुंडीपुरा ईएमएस / 18/01/2026