खेल
19-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किये जाने जहां कई दिग्गजों ने नाराजगी जतायी है। वहीं आईपीएल में शुभमन की ही टीम गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल ने इसे सही फैसला बताया है। पार्थिव के अनुसार शुभमन का प्रदर्शन पिछले काफी समय से टी20 में अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल नहीं करना सही फैसला था। आईपीएल में शुभमन गुजरात टाइटंस के कप्तान है पर फिर भी पार्थिव का मानन है कि चयन समिति का फैसला सही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है, न कि इस आधार पर कि आप कितने नामी और बड़े खिलाड़ी हैं। पार्थिव के अनुसार पिछले कुछ समय में शुभमन का जैसा फार्म रहा है उसको देखते हुए उन्हें बाहर रखकर चयन समित ने ठीक काम किया है। कोच ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कप्तानी संभालने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मैदान में प्रदर्शनों से ही मिलती है।शुभमन के आंकड़े टी20 में अधिक प्रभावशाली नहीं रहे हैं। साल। 2025 एशिया कप में भी टी20 टीम में जगह हासिल करने के बाद भी शुभमन रन नहीं बना पाये। उन्हें टीम में उपकप्तानी भी दी गयी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने करीब 15 मैच खेले पर प्रभावित नहीं कर पाये।शुभमन का प्रदर्शन आधुनिक टी20 क्रिकेट के अनुसार नहीं रहा। उनका बल्लेबाजी औसत 25 से नीचे और स्ट्राइक रेट 140 से कम रहा, जो चयनकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं रहा। टीम प्रबंधन एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहा था जो तीनों प्रारुप में कप्तानी संभाल सके। इसी लिए शुभमन को अवसर दिया गया था पर ट्रायल पीरियड में ही वह असफल रहे। ऐसे में चयनसमिति ने टी20 विशवकप में पारी की शुरुआत के लिए एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया है। पार्थिव ने कहा, बोर्ड एक ऐसा खिलाड़ी चाहता था जो तीनों प्रारुपों में कप्तानी कर सके। शुभमन को पूरा मौका मिला, लेकिन शायद वह उम्मीदों के मुताबिक योगदान नहीं दे पाए। गिरजा/ईएमएस 19 जनवरी 2026