राष्ट्रीय
19-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है। बर्फीली हवाओं के कारण कश्मीर से लेकर पंजाब तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब का अमृतसर 1.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है, जिससे एक ओर जहां तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 से 21 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 22 से 24 जनवरी के बीच यह मौसमी गतिविधि और तेज होगी तथा पहाड़ों के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लेगी। विशेष रूप से 23 जनवरी को कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में भी 21 जनवरी से मौसम बदलना शुरू होगा और 23-24 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश व हिमपात होने के आसार हैं। पहाड़ों पर होने वाली इस हलचल का सीधा असर मैदानी राज्यों पर भी पड़ेगा। 22 से 24 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि उत्तराखंड में 23-24 जनवरी को ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की स्थिति बन सकती है। तापमान के मोर्चे पर राहत की बात यह है कि अगले 4 दिनों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। यही स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य भारत में भी रहेगी, जहां पारा 2 से 4 डिग्री तक चढ़ सकता है। हालांकि, इस राहत से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और पंजाब के लोगों को घने कोहरे का सामना करना होगा। सुबह और रात के समय दृश्यता कम रहने से यातायात पर असर पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्थिति वर्तमान में काफी गंभीर बनी हुई है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति के कोक्सर और हंसा जैसे गांवों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। वहीं, हमीरपुर और ऊना जैसे निचले इलाकों में पारा 2.1 से 2.7 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। पंजाब और हरियाणा में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति है। चंडीगढ़ में रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में भी लोग भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी बारिश के बाद कोहरे से कुछ हद तक निजात मिल सकती है, लेकिन नमी बढ़ने से ठिठुरन बरकरार रहेगी। वीरेंद्र/ईएमएस/19जनवरी2026