राज्य
19-Jan-2026


* कॉलेज-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता का संदेश रचनात्मक अंदाज़ में देने का सुनहरा अवसर अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत कवच केंद्र (साइबर सुरक्षा जागरूकता और रचनात्मक मार्गदर्शन) द्वारा राज्यभर की कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य राज्यस्तरीय “रील्स / शॉर्ट्स मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल स्वच्छता, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी और डिजिटल वेल-बीइंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने का अनोखा अवसर मिलेगा। सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर छोटी, आकर्षक और रचनात्मक रील्स बनाकर विद्यार्थी समाज तक साइबर सुरक्षा का सशक्त संदेश पहुँचा सकेंगे। कौन ले सकता है भाग राज्य की सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, गैर-अनुदानित कॉलेजों, राज्य विश्वविद्यालयों, ग्रामविद्यापीठों तथा सभी निजी कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता की मुख्य थीम्स साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्वच्छता ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटाले के प्रति जागरूकता सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी महिलाओं और बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा डिजिटल कल्याण इनाम विवरण श्रेणीवार विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे: सर्वश्रेष्ठ श्रेणी (प्रत्येक थीम): प्रथम 5 विजेताओं को रु. 15,000 प्रति विजेता उत्कृष्ट श्रेणी (प्रत्येक थीम): अगले 5 विजेताओं को रु. 10,000 प्रति विजेता उत्तम श्रेणी (प्रत्येक थीम): अगले 5 विजेताओं को रु. 7,000 प्रति विजेता प्रोत्साहन श्रेणी : शीर्ष 50 चयनित रील्स को रु. 1,000 प्रति विजेता इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ई-Participation Certificate प्रदान किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन विवरण इच्छुक प्रतिभागियों को https://cawach.gujgov.edu.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी रील सबमिट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ई-मेल: cawach-edu@gujgov.edu.in मोबाइल: 9870053825 पर संपर्क किया जा सकता है। कवच केंद्र ने राज्य की सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कवच केंद्र, शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साइबर स्वच्छता, साइबर अपराध रोकथाम और साइबर सुरक्षा के प्रति मार्गदर्शन एवं जागरूकता प्रदान करना है| सतीश/19 जनवरी