हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली लक्सरपुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बीती शाम बाइक सवार एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्र में स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक बीती शाम पुलिस के गश्ती दल ने क्षे= से बाइक सवार एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 6-25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम प्रवीण पु= रमेश निवासी बुक्कनपुर, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-11) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/19 जनवरी 2026