राज्य
19-Jan-2026
...


ठेले, गुमठी, काउंटर, लोडिंग आटो, चार पहिया वाहन सहित 13 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, गुमठी, काउंटर, टेबिल, बोर्ड, आवागमन में बाधक वाहन आदि को हटाया और ठेले, गुमठी, काउंटर, लोडिंग आटो, चार पहिया वाहन सहित 13 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को प्रभात पेट्रोल पंप, बिजलीघर, बाग उमराह दूल्हा, अशोका गार्डन 80 फिट रोड, सोनिया कालोनी, ओम नगर चौराहा, बागमुगालिया, मिसरोद रोड, बैरागढ़ चंचल चौराहा आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाये गए ठेले, गुमठी, काउंटर, टेबिल, बोर्ड आदि को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक वाहनों को जप्त करते हुए ठेले, गुमठी, काउंटर, टेबिल, बोर्ड, लोडिंग आटो, चार पहिया वाहन सहित 13 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। हरि प्रसाद पाल / 19 जनवरी, 2026