राज्य
19-Jan-2026
...


गिरिडीह (ईएमएस)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर गांव में सोमवार को एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतकों में 40 वर्षीय पुतुल देवी एवं उनकी 16 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी शामिल है। घटना के सम्बंध में बताया गया कि पुतुल देवी किसी महिला समूह से लगभग 5 लाख रुपये का कर्ज ली थी। जिसकी किस्तों के भरपाई कर पाने में वह असमर्थ थी। उसी को लेकर वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। रविवार की रात पूरा परिवार खाना खा कर सोया। लेकिन सोमवार सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर का दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। लोगों ने माँ और बेटी को फांसी के फंदे से झूलता देखा। कमरे के भीतर का यह दृश्य देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया। चीख पुकार सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे और मामले की सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 19 जनवरी 2026