क्षेत्रीय
19-Jan-2026


कवर्धा,(ईएमएस)। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए की मान से 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत पिपरिया तहसील ग्राम साकिन गुढ़ा निवासी रेशमी साहू की अज्ञात जहरीला सर्प के काटने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता लीलागर साहू को और तहसील कवर्धा के साकिन-दौजरी निवासी वासू चन्द्रवंशी का तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री गजाधर चन्द्रवंशी को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/19 जनवरी 2026