क्षेत्रीय
19-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गुप्तनवरात्रि के उपलक्ष में चौरसिया महिला समिति ने सोमवार को हल्दी कुमकुम का आयेाजन किया। महिला समिति अध्यक्ष रक्षा चौरसिया, किरण, शैलजा, रेणु, वन्दना, संगीता, सुनीता, आशा, कल्पना, संध्या, रूचिका, पूजा, संगीता महेश, शालिनी, शोभिता, मोनिका, कविता, पुष्पा, निधी, सुधा, एकता, श्रीजी, माया, किरण, रंजीता, मधु, किरण, डाली, लक्ष्मी, अनिता, रानी अन्य महिलाएं इस दौरान मौजूद रहीं। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026