कवर्धा,(ईएमएस)। जिले के ग्राम बानों से घानीखुटा घाट होते हुए रेंगाखार तक 28.40 किलोमीटर लंबी सड़क का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पेवर मशीन और रोलर के माध्यम से सड़क मरम्मत का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम बानों क्षेत्र में डब्ल्यू.एम.एम. गिट्टी से पेंच रिपेयर कर मार्ग को दुरुस्त किया गया। इसके बाद बारिश समाप्त होते ही सबसे अधिक क्षतिग्रस्त 11 किलोमीटर सड़क की बी.टी. पेंच रिपेयर प्राथमिकता के साथ पूरी कर ली गई, जो दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो चुकी है। शेष 17.40 किलोमीटर मार्ग की मरम्मत भी सुव्यवस्थित योजना के तहत लगातार जारी है, जिसे 25 जनवरी तक पूरा किया जा रहा है। सड़क मरम्मत कार्य होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलने लगी है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/19 जनवरी 2026