क्षेत्रीय
19-Jan-2026


रांची(ईएमएस)।रिम्स में वर्षों से प्रतीक्षित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी की शुरुआत सोमवार को नई बिल्डिंग से हो गई है।करीब ग्यारह साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से मरीजों का इलाज नई बिल्डिंग में शुरू हो गया है।अब नेत्र और ईएनटी से जुड़े मरीज पुराने भवन की जगह आधुनिक सुविधाओं वाले नए भवन में ओपीडी, भर्ती और इलाज की सुविधा ले सकेंगे।रिम्स नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि आज से नेत्र विभाग की ओपीडी पूरी तरह नई बिल्डिंग में संचालित होगी। वार्ड शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पहले से भर्ती मरीजों को भी नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है।अब नए मरीजों की भर्ती भी इसी भवन में की जाएगी।उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग में नेत्र और ईएनटी विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे।जल्द ही ईएनटी विभाग की सेवाएं भी यहां शुरू हो जाएंगी, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। रिम्स प्रबंधन के अनुसार, संस्थान के पूर्ण संचालन के लिए 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक और तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति प्रस्तावित है। इन नियुक्तियों के बाद कॉर्निया ट्रांसप्लांट, आंखों का ऑपरेशन और जटिल नेत्र रोगों का इलाज भी यहां संभव हो पाएगा।प्रबंधन ने कहा कि नई बिल्डिंग का विधिवत उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री से समय लेने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। नई व्यवस्था से न केवल रांची बल्कि राज्य के अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। कर्मवीर सिंह/19जनवरी/26