पश्चिमी सिंहभूम (ईएमएस)।सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ऑपरेशन, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को चाईबासा पहुंचे।उन्होंने सारंडा के जंगलों में चलाए जाने वाले ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।डीजी ऑपरेशन जीपी सिंह ने बैठक के दौरान सुरक्षा बलों को दुर्गम क्षेत्रों में सामरिक बढ़त बनाने और माओवादियों के सप्लाई चेन को तोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि मार्च 2026 तक भारत को माओवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं।ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के जरिए सुरक्षा बल सारंडा के उन हिस्सों में भी अपनी पैठ बना रहे हैं, जो अब तक माओवादियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर माने जाते थे। डीजी के इस दौरे से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा बल माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं। कर्मवीर सिंह/19जनवरी/26